पाक से भारत आए विमान को लेकर नया खुलासा, पायलटों ने रास्ता भटकने की बताई वजह


पाकिस्तानी हवाई सीमा से भारतीय सीमा के प्रतिबंधित रूट में घुसे जॉर्जिया के कार्गो विमान एंटोनोव AN12 की जयपुर एयरपोर्ट पर फोर्स लैंडिंग के मामले में नया खुलासा हुआ है सीआरपीएफ,जयपुर पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार कार्गो विमान के दोनों पायलट रशियन थे और वे डायलेक्ट (संकेत अथवा भाषा नहीं समझना) के कारण भी संकेत नहीं समझ सके थे। ऐसे में एटीसी से जब संपर्क जुड़ा तो भी वे एयर स्पेस का प्रोसिजर सही तरीके से फॉलो नहीं कर सके थे।


इंटरसेप्ट और एयरकॉल का नहीं मिला जवाब
जोधपुर एयरबेस से वायुसेना ने कार्गो विमान के पायलट को बार-बार इंटरसेप्ट किया गया और एयरकॉल किया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर दो सुखोई एमकेआई-30 लड़ाकू विमानों ने उसे घेरकर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया। सुरक्षा एजेंसिंया बार-बार आपात आदेश देती रही और विमान बीच-बीच में रूट बदलता रहा।