मोदी को गाली देकर कोई चुनाव नहीं जीत सकता: केशव प्रसाद मौर्य
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में भले की कुछ घंटों का वक्त बचा हो लेकिन बीजेपी आपनी जीत तय मान रही है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अमर उजाला से खास बातचीत में कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर वोट मांगे। विकास हर एक शख्स तक पहुंचा है। उन्होंने अमित शाह को पहले ही जीत की बधाई दी है। साथ ही कहा कि महागठबंधन की हवा निकल गई है।