गोरखपुर(यूपी): योगी के गढ़ गोरखपुर में अखिलेश यादव ने चुनावी मंच से योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। इस सूबे के सीएम पर भी जमकर निशाना साधा। स्वच्छता अभियान के जरिए बीजेपी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, 'ये स्वच्छता अभियान चलाने वाले लोगों को यूपी के लोगों ने पूरे प्रदेश से साफ करने का मन बना लिया है। पूरे प्रदेश में इनका कहीं खाता नहीं खुलेगा।' अखिलेश ने सीएम योगी के पुराने बयान पर हमला बोलते हुए कहा, संविधान नहीं होता तो हम तो गाय या भैंस चरा लेते लेकिन आप सोचिए तब क्या करते...शायद यहीं मंदिर में घंटा बजा रहे होते।अखिलेश ने रैली में मौजूद लोगों से यूपी और केंद्र दोनों जगह बीजेपी सरकार को बदलने की मांग की। और कहा, ये लोग 'यूपी में ठोको नीति चलाने वाले भी हैं।' इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि सिर्फ चौकीदार नहीं बल्कि ठोकीदार को भी हटाना।'
गोरखपुर में अखिलेश यादव ने चुनावी मंच से योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला